चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सईम अयूब के खेलने पर फैसला जल्द, PCB को भारत के खिलाफ होने वाले मैच तक फिट होने की उम्मीद 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लाहौर। पाकिस्तान के बल्लेबाज सईम अयूब ने अपने टखने की चोट के लिये लंदन के आर्थोपीडिक सर्जन से चेकअप करा दिया है लेकिन एक सप्ताह बाद ही पता चलेगा कि वह अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी खेल सकेंगे या नहीं। सईम को लंदन के दो मशहूर आर्थो सर्जन डॉक्टर डेविड रेडफर्न और डॉक्टर लकी जेयासीलान ने देखा है। 

सईम के करीबी सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि वह 23 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ होने वाले मैच तक फिट हो जायें। उन्होंने कहा, अगर डॉक्टर कहते भी है कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी में 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के पहले मैच तक फिट नहीं होते लेकिन भारत के खिलाफ मैच तक फिट हो जायेंगे तो चयनकर्ता और पीसीबी जोखिम उठाने को तैयार हैं। पीसीबी को विशेषज्ञों की रिपोर्ट अगले सप्ताह तक मिलेगी लेकिन प्रारंभिक चेकअप में किसी सर्जरी की जरूरत से इनकार किया गया है।

विश्व चैम्पियनशिप के पदक विजेता मुक्केबाज निशांत देव पेशेवर बने 
नई दिल्ली। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज निशांत देव अपने एमेच्योर करियर को अलविदा कहकर पेशेवर बन गये हैं। पिछले साल पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले निशांत ने एडी हर्न और मैचरूम बॉक्सिंग के साथ अनुबंध किया है। यह 24 वर्षीय खिलाड़ी 25 जनवरी को लास वेगास में द कॉस्मोपॉलिटन में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत करेगा। उनके प्रतिद्वंद्वी की अभी घोषणा नहीं की गई है। यह आयोजन स्टीव नेल्सन और डिएगो पाचेको के बीच सुपर मिडिलवेट मुकाबले के कारण सुर्खियों में है। निशांत ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मैं मैचरूम बॉक्सिंग में शामिल होने और 25 जनवरी को लास वेगास में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मेरा लक्ष्य भारत का पहला विश्व पेशेवर मुक्केबाजी चैंपियन बनना है और मुझे पता है कि इसे हासिल करने में मेरी मदद करने के लिए पूरा देश मेरे साथ है।

ये भी पढे़ं : Hockey : रानी रामपाल को उम्मीद, भविष्य के सितारों को तैयार करेगी महिला हॉकी इंडिया लीग

संबंधित समाचार