कानपुर के बारादेवी फूलमंडी खाली कराने पर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन...सड़क पर उतरे: बोले- अधिकारी ने सारे फूल उठाकर फेंक दिए

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कृषि उत्पादन मंडी समित के अधिकारी रविवार को बारादेवी स्थित फूलमंडी को खाली कराने के लिए पहुंचे। इस दौरान किसानों ने विरोध प्रदर्शन करने लगे। अधिकारियों के हटाते ही वह सड़क पर उतर आए। किसानों का आरोप है कि अधिकारी ने सारे फूल उठाकर सड़क पर फेंक दिए। वहीं मंडी सचिव का दावा है फूल मंडी गल्लामंडी के पास शिफ्ट करा दी है।

किसानों का कहना है कि पिछले 30 सालों से बारादेवी की फूल मंडी यहीं पर लग रही है। कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा इसे हटाने को लेकर कई बार आदेश भी किए जा चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि ये मंडी अवैध है। आज जब अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे तो सभी किसान एक हो गए और सभी सड़कों पर उतर आए।

ये भी पढ़ें- कानपुर IIT की पीएचडी छात्रा ने दूसरी एफआईआर में दर्ज कराए बयान...फोरेंसिक लैब भेजा गया ACP मोहसिन का मोबाइल

संबंधित समाचार