बरेली वाले ये मौलाना हुए योगी के कायल...बोले- अब तो पाकिस्तान में भी बज रहा महाकुंभ का ढंका 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने एक बार फिर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले को लेकर बयान दिया है। उन्होंने मेले की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले की तैयारियां देख विदेशों में बैठे उन लोगों के मुंह भी बंद हो गए हैं, जिन्होंने भारत की बुराई के सिवा कोई काम नहीं किया। ऐसे लोग अब महाकुंभ मेले की तैयारियों की तारीफ करने को मजबूर हैं।

दरअसल ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने रविवार को अपना एक बयान मीडिया को जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के लोग कुंभ मेले की तैयारियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए महाकुंभ की तस्वीरें विदेशों तक पहुंच रही हैं, जिन्हें देखने के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान के लोग भी हैरान हैं। जबकि पाकिस्तान ने हमेशा से हिंदुस्तान को अच्छी चीजों को भी गलत नजरिए से देखा है।

सीएम की तारीफ में पढ़े कसीदे
मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार को भी जमकर सराहा। उन्होंने कि यूपी सरकार बधाई की पात्र है कि कुंभ मेले में उसकी व्यवस्था की तारीफ विदेशों तक हो रही है। ये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंतजामात हैं, उन्होंने श्रद्धालुओं के रहने से लेकर खाने पीने तक की बेहतर तैयारी की है। 

प्रयागराज के मुसलमानों से अपील
इससे पहले मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने कहा था कि इस्लाम भाईचारे का मजहब है। लिहाजा प्रयागराज के तमाम मुसलमानों से उनकी अपील है कि जिन मुस्लिम मोहल्लों और मुस्लिम गांव से श्राद्धालु गुजरें , उन पर फूलों की बारिश करके स्वागत करें। ताकि सद्भाव और प्रेम का पैगाम जाएं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: नगर निगम को कंगाल कर रहीं ये विज्ञापन एजेंसियां, करोड़ों की लगा दी चपत...नोटिस भी बेअसर!

संबंधित समाचार