बरेली-नैनीताल हाईवे पर गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के बाद अफरा-तफरी, आधा घंटा जाम में रेंगते रहे वाहन

बरेली-नैनीताल हाईवे पर गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने के बाद अफरा-तफरी, आधा घंटा जाम में रेंगते रहे वाहन

देवरनियां, अमृत विचार। बरेली-नैनीताल हाईवे पर कस्बा देवरनियां में कोतवाली के पास रविवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। गन्ना लदी एक टैक्टर-ट्राली पलटने से हाईवे आधे घंटे तक जाम रहा।

दरअसल बरेली-नैनीताल हाईवे पर ओवरलोड वाहन बेखौफ होकर रफ्तार भरते हैं। हाईवे किनारे स्थित कोतवाली देवरनियां के सामने से तेज रफ्तार में गुजर जाते हैं। मगर पुलिस सब कुछ देखकर भी मूक दर्शक बनी रहती है। रविवार दोपहर हुआ हादसा भी इसी का परिणाम है। गन्ना लदी एक टैक्टर-ट्राली देवरनियां कोतवाली से चंद कदक दूरी पर रेलवे फाटक के सामने डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। गनीमत रही कि पास से कोई बड़ा वाहन नहीं गुजर रहा था । न ही कोई मौजूद था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
 
नहीं की ओवरलोड वाहन पर कार्रवाई
गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हाईवे पर करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा। इस हादसे में टैक्टर-ट्रॉली चालक को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया। टैक्टर-ट्रॉली चालक दूसरे वाहन में गन्ना भरकर चीनी मिल ले गया। मगर पुलिस ने ओवरलोड पर कोई कार्रवाई फिर भी नहीं की।

ताजा समाचार

Mahakumbh 2025: संगम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान ने लगाई डुबकी 
'महाकुंभ जाना है, कुछ भी हो संगम नहाना है', रेलवे स्टेशन पर भीड़ देख सहम जाएंगे
Kanpur: महाराजपुर थाने की बैरक व हॉस्टल निर्माण का सीडीओ ने किया निरीक्षण, मिली तमाम कमियां, 20 दिन में सुधार कार्य के निर्देश
Ranji Trophy Semi Final : केरल पर मेजबान गुजरात का पलड़ा भारी, इन खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद 
चंद्र शेखर आजाद के शहादत दिवस पर होगी दौड़ प्रतियोगिता, तैयारी शुरू 
पीलीभीत: मंत्री जी! पूरनपुर से सुबह आठ से नौ बजे के बीच चलवा दीजिए ट्रेन, दैनिक यात्री हैं बहुत परेशान