Lucknow News : खिलौने के गोदाम में लगी आग, फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ : चौक कोतवाली अंतर्गत रकाबगंज सुभाष मार्ग मछली मंडी के समीप सोमवार को खिलौने के गोदाम में अचानक से आग लग गई। गोदाम बिल्डिंग के दूसरे तल पर बना था। गोदाम से आग की लपट के साथ धुंए को देख स्थानीय व्यापारियों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देते हुए फायर बिग्रेड को अग्निकांड की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही चौक और अमीनाबाद फायर स्टेशन से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। हालांकि, डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

दरअसल, तालकटोरा थानाक्षेत्र के राजाजीपुरम निवासी खिलौना व्यापारी संतोष कुमार की रकाबगंज सुभाष मार्ग पर खिलौने और गुब्बारे की थोक दुकान है। उन्होंने बताया कि अग्निकांड में दुकान में रखा सारा माल जलकर नष्ट हो गया। बिल्डिंग के भूतल पर बिल्डिंग मालिक इकराम अहमद सिद्दीकी की सुपर-टी नाम से दुकान और गोदाम है। गोदाम बिल्डिंग के पहले और दूसरे तल पर बना है।

एफएसओ चौक पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही चौक फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुई, लेकिन आग को फैलता देख अमीनाबाद फायर स्टेशन से एक गाड़ी बुलवानी पड़ी। इसके बाद दमकलकर्मियों ने पुलिस के सहयोग से पड़ोसी की दुकानों को फौरन खाली कराया, उसके बाद दमकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के दूसरे तल पर खिलौनों का गोदाम है। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट की वजह से गोदाम में आग लगी है। फिलहाल, इस अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ

 

 

 

 

 

संबंधित समाचार