रामपुर : डिब्रूगढ़ लालगढ़ एक्सप्रेस पर महिला ने पत्थर फेंके, बरेली के युवक के सिर में लगा पत्थर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मोबाइल भी टूटा, रेलवे स्टेशन पर उतरते हुए किसी ने मार दी थी लात

रामपुर, अमृत विचार। डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस पर गुस्साई महिला ने पथराव कर दिया। पत्थर बरेली के युवक के सिर में लगा। इसके अलावा उसका मोबाइल भी टूट गया। महिला का आरोप था कि ट्रेन से उतरते समय उसे युवक ने लात मारी थी। 

सोमवार को दोपहर 12:30 बजे नानकमत्ता निवासी सोमा पत्नी मंजीत डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस से रेलवे स्टेशन पर उतरी। उसका आरोप था कि इस दौरान युवक ने उसे लात मार दी। ट्रेन से गलत साइड उतरकर गुस्साई महिला ने कोच पर पत्थर मारे और जमकर बुरा भला कहा। एक पत्थर बरेली निवासी मधुर शंखधार को लगा। महिला ट्रेक के निकट काफी देर तक हंगामा करती रही। इस दौरान एक यात्री ने जीआरपी को सूचना दे दी। इस पर थाना प्रभारी मुकेश जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने के गेट पर खड़े लोगों को नीचे उतार लिया और महिला से कोच में चढ़कर आरोपी युवक को पहचानने के लिए कहा। लेकिन, वह कोच में चढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। जीआरपी ने मधुर शंखधार को पकड़ लिया।

महिला ने कहा कि उसे लात मारने वाला युवक यह नहीं था। मधुर शंखधार ने कहा कि वह बेकसूर है, उसे पत्थर लगा है और उसका मोबाइल भी टूट गया। इस पर जीआरपी ने उसे छोड़ दिया। इस बीच जीआरपी ने महिला का सामान ट्रैक से उठाकर प्लेटफार्म नंबर एक पर रख दिया। महिला प्लेटफार्म नंबर 2 पर न उतरकर एक नंबर ट्रैक के निकट उतर गई थी। महिला ने बताया कि वह पंजाब से आ रही है। वहां मजदूरी करती है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला आरोपी युवक को पहचानने के लिए कोच में नहीं चढ़ी। इसके कारण आगे की कार्रवाई नहीं की जा सकी।

प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक घंटा रुकी रही ट्रेन
शहजादनगर में ट्रैक बदलने का काम किया जा रहा है। जिसके कारण रामपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस एक घंटा रुकी रही। लंबे समय तक ट्रेन रुकने के कारण महिला प्लेटफार्म नंबर एक के ट्रेक के निकट करीब 15 मिनट तक हंगामा करती रही। इसके बाद ट्रेन बरेली की ओर रवाना हो गई।

ये भी पढ़ें - रामपुर : कनाडा भेजने के नाम पर 23 लाख 20 हजार की ठगी, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू

संबंधित समाचार