बसपा प्रमुख मायावती का जन्मदिन आज, सीएम योगी और अखिलेश यादव ने दी शुभकामनाएं

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। सोशल मीडिया पर नेताओं ने मायावती को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए शुभकामनाएं दीं।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ''उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है।'' समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा, " मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनायें।'' उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी मायावती को शुभकामनाएं दीं। पूर्व सांसद मायावती उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- Lucknow University: ताजिकिस्तान के उच्च शिक्षा संस्थानों को गुरुमंत्र देगा एलयू, साइन हुआ MoU

संबंधित समाचार