Bahraich News : दूसरी कक्षा की छात्रा को गन्ने के खेत में खींच ले गया तेंदुआ, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत उर्रा तमोलिनपुरवा गांव में तेंदुए की दहशत ग्रामीणों की जेहन में बरकरार है। बुधवार को तेंदुए ने कक्षा दो में पढ़नी वाली छात्रा पर हमला कर दिया। जिसके बाद तेंदुआ छात्रा को खींच कर गन्ने के खेत में लेकर चला गया। हालांकि, परिवार के लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ छात्रा को खेत में छोड़कर वहां से भाग गया, लेकिन तेंदुआ के हमले से घायल छात्रा ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। वन कर्मी मौके पर पहुंचे हैं।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा तमोलिनपुरवा गांव निवासी बैजनाथ अपनी पत्नी और बेटी शालिनी (08) के साथ खेत को गए थे। परिवार के लोग खेत में काम करने लगे। तभी बगल के खेत में लगे गन्ने में तेंदुआ घात लगाये बैठा हुआ था। बालिका को देखते ही तेंदुए ने हमला बोल दिया और उसको जबड़े में दबोच कर गन्ने के खेत में ले गया। पिता और अन्य लोगों ने शोर मचाया तो तेंदुआ बालिका को छोड़ जंगल की ओर चला गया।

हालांकि तब तक बालिका की मौत हो चुकी थी। इस पर परिवार के लोग रोने लगे, आवाज सुनकर गांव के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी डीएफओ बी शिव शंकर को दी गई। डीएफओ ने बताया कि तेंदुए के हमले में बालिका की मौत हुई है। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : एक दिन मारपीट और अगले दिन दुकान में लगी आग

संबंधित समाचार