596 रुपए वापस देने का झांसा देकर खाते से उड़ाए 90 हजार

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

  - मोबाइल री-चार्ज की रकम वापस देने का झांसा देकर हैक किया मोबाइल - ठग के कहने पर डाउनलोड किया ऐप, फिर स्विच ऑफ नहीं हुआ मोबाइल

हल्द्वानी, अमृत विचार : एक छोटी सी री-चार्ज रकम वापसी का झांसा देकर साइबर क्रिमिनल ने महिला का मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ भी नहीं हुआ और साइबर क्रिमिनल ने 596 रुपये वापस करने का झांसा देकर खाते से 90 हजार रुपये निकाल लिए। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
   

वसुंधरा कॉलोनी फतेहरपुर कालाढूंगी रोड निवासी नीरू धवन पत्नी स्व. एसके धवन ने मुखानी पुलिस को दी तहरीर में लिखा, बीती 11 जनवरी को अज्ञात नंबर से उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एक टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बताया। साथ ही कहा कि उन्होंने हाल में जो 596 रुपये का रिचार्ज किया है, कंपनी उसे वापस कर रही है। इस रकम को वापस पाने के लिए उन्हें उसके दिए निर्देशों का पालन करना होगा। उसने प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। फिर पीड़िता से पेटीएम ऐप खोलने और बैंक खाते की जानकारी साझा करने को कहा।

नीरू ने ऐसा ही किया और इसके बाद उनका मोबाइल हैक हो गया। कुछ ही पल में खाते से पैसे कटने लगे। उन्होंने मोबाइल स्विच ऑफ करने का प्रयास किया, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। नीरू के मुताबिक उनके बैंक खाते से 90 हजार ठग ने निकाल लिए। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

संबंधित समाचार