बरेली: बीच हाईवे पर युवाओं की हरकत ने किया हैरान...चलती कारों में खूब काटा हुड़दंग

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। इन दिनो रील्स बनाने का क्रेज युवाओं पर हावी है। रील्स बनाने के लिए दूसरों और अपनी जान जोखिम में डालने से भी युवा नहीं चूंक रहे हैं। अब मामला बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र से सामने आया। जहां चलती कार पर खड़े होकर युवा रील बनाते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं इन युवाओं ने हाइवे पर जमकर हुड़दंग काटा।

वायरल हो रहा वीडियो बहेड़ी थाना क्षेत्र में नैनीताल हाइवे का बताया जा रहा है। जहां रीलबाजों ने जमकर खतरनाक स्टंट किए। वायरल वीडियो में आधा दर्जन से ज्यादा कारों के अंदर कई युवा स्टंट कर रहे हैं। हैरानी की बात ये कि चलती कारों में जान जोखिम में ये स्टंटबाजी की जा रही है। तेज रफ्तार कारों को लहराकर चला रहे इन युवाओं ने हाइवे पर दूसरे वाहन चालकों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया। फिलहाल वायरल वीडियो में दिख रहे इन युवाओं पर क्या कार्रवाई की जाएगी इसका जवाब भी पुलिस के पास अभी नहीं। हालांकि पुलिस इनकी तलाश में जरूर लगी है।

ये भी पढ़ें - बरेली: फरीदपुर टोल प्लाजा फिर सुर्खियों में...इस बार वायरल हो रहा ये वीडियो

संबंधित समाचार