बसपा ने दिल्ली की 69 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों में से 69 पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। बसपा ने यहां जारी उम्मीदवार सूची में दिल्ली के 69 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी।




पार्टी ने बाबरपुर विधानसभा से उम्मीदवार नहीं उतारा है। पार्टी ने महत्वपूर्ण नयी दिल्ली सीट से वीरेंद्र, कालकाजी से पीतम, जंगपुरा से रविंद्र कुमार और करोल बाग (सुरक्षित) रणजीत कुमार गंगवाल को चुनाव मैदान में उतारा है। दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान पांच फरवरी होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।
ये भी पढ़ें- अनजान नंबरों से बात करें तो सावधान रहें, हैकर कर लेंगे आवाज की कॉपी
