Barabanki News : रेलवे स्टेशन के सुलभ शौचालयों पर ताला, प्रसाधन के नाम पर यात्रियों से अवैध वसूली
बाराबंकी, अमृत विचार : रेलवे स्टेशन में अव्यवस्था के चलते यात्री काफी परेशान हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म एक पर बने सुलभ शौचालय (पे एंड यूज) केवल शोपीश बने हुए है। यहां हमेशा ताला बंद रहता है। इतना ही नहीं अगर किसी पैसेंजर को आवश्यकता हो, तो उससे शौचालय इस्तेमाल करने के लिये अवैध वसूली की जाती है। जिससे महिला व दिव्यांग यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। वहीं बाकी प्लेटफार्म पर तो शौचालय की सुविधा ही नदारद है। अमृत विचार की पड़ताल में पूरा सच सामने आया है।
बता दें कि ब्रिटिश शासनकाल में शुरू हुआ बाराबंकी रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना के तहत हाईटेक हो रहा है। मुख्य भवन, दो पुल निर्माण के साथ अमृत भारत योजना के तहत इस स्टेशन पर वह सब सुविधाएं मुहैय्या कराने का दावा किया जा रहा है, जो किसी आधुनिक रेलवे स्टेशन में होनी चाहिए। हालांकि स्टेशन हाईटेक जब होगा, तब होगा। फिलहाल अभी यहां के हालात काफी बद्तर हैं। स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर बने महिला के साथ दिव्यांग शौचालय पर हमेशा ताला लटकता रहता है। अगर कोई इसका इस्तेमाल करना चाहे, तो स्टेशन पर मौजूद तथाकथित केयर टेकर उससे पांच रुपये की अवैध वसूली करता है और उसकी रसीद भी नहीं देता। पांच रुपये न देने पर शौचालय का ताला नहीं खोला जाता।
जबकि बगल में ही बने एक पुरुष शौचालय का दरवाजा पूरी तरह से टूटा है। गेट को तार द्वारा बांध दिया गया है। इसलिये लोग उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते। वहीं दूसरी तरफ स्टेशन के बाकी प्लेटफार्म पर तो कहीं शौचालय की सुविधा ही नहीं है। जिसके चलते रेलवे ट्रैक या प्लेटफार्म पर जगह-जगह गंदगी देखने को मिलती है। इसके बाद भी स्टेशन के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। यात्री वीरेश, कुमुद, रंजीत और अकरम का आरोप है कि केयरटेकर मनमानी पैसा वसूल रहा है। पैसे के बदले कोई रसीद नहीं दी जाती।
शौचालय को बनाया घर
प्लेटफार्म एक पर बना दूसरा पुरुष शौचालय जो ठीकठाक हालत में है, उसका इस्तेमाल इसलिये नहीं हो पा रहा, क्योंकि उसको तथाकथित केयरटेकर ने अपना कमरा बना रखा है। वह उस शौचालय में अपनी गृहस्थी का सारा सामान रखकर उसी में रहता है। उसी में उसने अपना गल्ला रख रखा है, जिसमें वह पांच रुपये की अवैध वसूली करके पैसे रखता है। इसके अलावा उसमें गृहस्थी का सारा सामान मौजूद है। सीएमआई नीरज गुप्ता ने बताया कि शौचालय पर ताला नहीं बंद होना चाहिये। अवैध वसूली अगर हो रही है, तो उसकी जांच कराकर कार्रवाई करेंगे। शैयालय इस्तेमाल के लिये यात्रियों से मानक से ज्यादा पैसे नहीं लिये जा सकते।
खबर का असर : स्टेशन पर लगे चेतावनी बोर्ड
अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य में बरती जा रही गंभीर लापरवाही के मामले में अमृत विचार की खबर का असर हुआ है। खबर का संज्ञान लेकर रेलवे प्रशासन ने निर्माण कार्य वाली जगहों पर यात्रियों को सचेत करने के लिए चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं। इन बोर्डों के न लगने से रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के साथ कोई भी हादसा होने का खतरा बना रहता था। लेकिन अब चेतावनी बोर्ड लगने से यात्री सचेत रहेंगे और निर्माणाधीन जगहों पर जाने से परहेज करेंगे। रेलवे प्रशासन की यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह भी पढ़ें- बहराइच : श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल में सल्फर का केन खोलते समय हादसा, संविदाकर्मी झुलसा
