305 रुपए में करें महाकुंभ नगर का सफर, आलमबाग बस टर्मिनल से नई बस सेवा शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: राज्य सड़क परिवहन निगम ने आलमबाग बस टर्मिनल से प्रयागराज महाकुंभ मेला के लिए नई बस सेवा शुरू की है। शुक्रवार को हिन्द नगर की पार्षद नेहा सौरभ सिंह ने दोपहर 12 बजे हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। बस शाम 5 बजे प्रयागराज पहुंचने का समय है। करीब 205 किलोमीटर की दूरी के लिए 305 रुपये किराया निर्धारित किया गया है।

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ के लिए लखनऊ को 50 बसें मिली हैं। प्रयागराज के लिए हर समय साधारण बसें उपलब्ध हैं। एसी बसों की जानकारी यात्री पूछताछ केंद्र पर एडवांस या तत्काल में सीटों की आरक्षित करा सकते हैं। नई बस सेवा 28 फरवरी तक रोजाना मिलेगी। बस के उद्घाटन के मौके पर आलमबाग बस अड्डे के एआरएम राजेश सिंह, मधु श्रीवास्तव, सावित्री देवी, नगर सदस्य आरएसएस अमित पाण्डेय, संयोजक हिन्द नगर वार्ड, निखिल तिवारी गुरमीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः लखनऊः 147 बसों के चलने से सुगम होगी परिवहन व्यवस्था, 10 हजार हुआ परमिट नवीनीकरण शुल्क

संबंधित समाचार