बदायूं: खंती में भरे पानी में मिला युवक का शव, नहीं हुई शिनाख्त

विजय नगला/बिनावर, अमृत विचार: थाना बिनावर क्षेत्र गांव सिकरोड़ी स्थित हजारा नदी में एक युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान नहीं हो सकी। शनिवार को गांव बरखेड़ा के शनि मंदिर के पास खंती में भरे पानी में एक और युवक का शव उतराता मिला। ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। फारेंसिक टीम ने जांच की। शव को पानी से बाहर निकलकर मोर्चरी में रखवाया गया है। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
शनिवार सुबह लगभग आठ बजे खेत पर जा रहे ग्रामीणों ने बरेली-मथुरा राजमार्ग स्थित गांव बरखेड़ा के शनि मंदिर के पास पास खंती में भरे पानी में उल्टा शव उतारता देखा। पास जाकर देख तो शव युवक का था। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर थाना बिनावर के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार कंबोज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। युवक का शव खंती से बाहर निकाला गया। युवक के दाहिने हाथ पर अंकित लिखा है और बाएं हाथ पर ओम बना है। यह जीन्स, सफेद-काले रंग की चेक की शर्ट, नीला अंडरवीयर पहना है। उसकी जेब से तंबाकू के चार पाउच मिले। पुलिस ने आसपास के गांवों के लोगों को बुलाकर पहचान का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने सोशल साइट्स पर फोटो वायरल किए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पानी में युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव बाहर निकलवाकर शिनाख्त का प्रयास लेकिन कुछ पता नहीं चला है। पहचान होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा
यह भी पढ़ें- बदायूं: पांच फरवरी तक उठा सकेंगे एकमुश्त समाधान योजना का लाभ