पीलीभीत: तराई में सक्रिय शातिर लुटेरों पर शिकंजा, गैंगस्टर एक्ट की FIR दर्ज

पीलीभीत: तराई में सक्रिय शातिर लुटेरों पर शिकंजा, गैंगस्टर एक्ट की FIR दर्ज

पीलीभीत, अमृत विचार: जनपद में गिरोह बनाकर लूटपाट करने वाले बरेली और जहानाबाद के शातिर अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। जहानाबाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्र की ओर से गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

जहानाबाद थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट में बताया कि बारादरी (बरेली) के मोहल्ला सेमलखेड़ा निवासी सिरोज उर्फ फिरोज ने गिरोह बना रखा है। जिसका वह गैंगलीडर है। यह गिरोह लूट की घटनाएं करता है। इस गिरोह में बरेली के मोहल्ला जगतपुर निवासी हसरत अली, जहानाबाद के मोहल्ला बिलई निवासी शाहबेज अख्तर, मोहल्ला काजीटोला निवासी मोहम्मद अमन शामिल हैं। यह गिरोह जनपद स्तर पर सक्रिय है। लूटपाट की घटनाएं करता है। इंस्पेक्टर जहानाबाद ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: मजदूरी करने जा रहे बुजुर्ग पर बाघ का हमला, शोर-शराबा करने पर बची जान