बिजनौर : नवागत डीएम जसजीत कौर ने संभाला कार्यभार, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ स्वागत
बिजनौर। नवागत जिलाधिकारी जसजीत कौर ने स्थानीय कोषागार पहुंचकर विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने से पूर्व जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुके और पुष्प मालाओं से उनका अभिनंदन किया। जिलाधिकारी ने कोषागार के डबल लॉक कक्ष में पहुंचकर अपने पद का कार्यभार संभाला। उन्होंने कोषागार के डबल लॉक में कार्यभार ग्रहण करते समय संबंधित अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश वरिष्ठ कोषाधिकारी को दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिला अधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, न्यायिक श्रीमती वान्या सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी विजय शंकर तिवारी,डिप्टी कलेक्टर/सूचना अधिकारी आशुतोष जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर हर्ष चावला, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : बिजनौर : पुलिस ने गोकशी के आरोपी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
