बदल गई UP Board के प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट, नहीं होंगी 23 जनवरी को परिक्षाएं, जानें बोर्ड ने क्यों किया बदलाव?
लखनऊ, अमृत विचारः यूपी बोर्ड कक्षा 12 के प्रैक्टिकल एग्जाम्स स्थगित कर दिए गए हैं। अब ये एग्जाम 1 फरवरी से 16 फरवरी के बीच आयोजित किए जाएंगे। यूपी बोर्ड कक्षा 12 प्रैक्टिकल एग्जाम की नई तारीख बोर्ड ने अपने ऑफिशियल साइट पर अपडेट कर दी है। पहले ये परीक्षाएं 23 से 31 जनवरी और फिर 1 से 8 फरवरी के बीच होना थी, लेकिन अब ये परीक्षाएं अगले महीने की 16 तारीख पर शिफ्ट हो गई है। अब बोर्ड इन परीक्षाओं को 1 से 16 फरवरी के बीच आयोजित कराएगा। नए टाइम टेबल के मुताबिक पहले चरण की परीक्षाएं 1 से 8 फरवरी और दूसरे चरण की परीक्षाएं 9 से 16 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी।
इन मंडलों में पहला और दूसरा चरण
आपको बता दें कि पहले चरण में अलीगढ़, मुरादाबाद, कानपुर, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर और गोरखपुर में प्रेक्टिकल एग्जाम होंगी। जबकि दूसरा चरण आगरा, सहारनपुर, झांसी, लखनऊ, अयोध्या, आजमगढ़, चित्रकूट, बरेली, देवीपाटन और बस्ती में आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर शिक्षा विभाग जोरो शोरों से तैयारी में लगा हुआ है। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड ने इन प्रायोगिक परीक्षाओं में कई सारे बदलाव किए हैं। अब परीक्षा के दौरान परीक्षा लेने वाले परीक्षकों यानी की एग्जामिनर को उसी केंद्र पर जहां परीक्षाएं चल रही होंगी वह वहीं पर अंक अपलोड करेगा। इसके लिए बोर्ड ने एक खास ऐप भी तैयार किया है, जो सिर्फ बोर्ड परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में ही काम करेगा। इसके अलावा परीक्षकों को एग्जामिनेशन के दौरान की एक अपनी सेल्फी भी अपलोड करनी होगी।
2.png)
क्यों हुआ बदलाव
यूपी की इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की डेट में यह बदलाव जेईई मेन 2025 की परीक्षा के लिए किया है। क्योंकि जेईई मेन की परीक्षा और प्रायोगिक परीक्षा की डेट एक साथ क्लैश हो रही थी। जिसकी वजह से बोर्ड ने छात्रों की परेशानियों को दूर करने के लिए यह फैसला लिया। बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा में फिजिक्स और कैमेस्ट्री के सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं। ऐसे में दोनो जरूरी परिक्षाओं का एक साथ आना स्टूडेंट्स के लिए काफी परेशानी भरा था।
यह भी पढ़ेः UP Board: टेंशन फ्री होकर करें पढ़ाई....परीक्षार्थियों का तनाव दूर करेगी बोर्ड की हेल्प डेस्क
