मुरादाबाद : बुध बाजार में दुकान पर टंगा नोटों का हार लूटकर भागे बाइक सवार बदमाश, व्यापारियों में भारी आक्रोश

मुरादाबाद : बुध बाजार में दुकान पर टंगा नोटों का हार लूटकर भागे बाइक सवार बदमाश, व्यापारियों में भारी आक्रोश

मुरादाबाद। बुध बाजार में दिन दहाड़े गोटा की दुकान से दो बाइक सवार बदमाश खुलेआम नोटों का हार लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित व्यापारी से घटना की जानकारी कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। बाइक सवार लुटेरों ने चौकी से मात्र 150 मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद से व्यापारियों में भारी आक्रोश है।

आपको बता दें  सदर कोतवाली क्षेत्र के बुध बाजार चौराहे के पास गोटा हार नाम से हिमांशु नाम के युवक की दुकान है। दुकान के बाहर दस हजार रुपए की कीमत का नोटो का हार टंगा हुआ था। दुकान के बाहर टंगे दस हजार रुपये के नए नोटों के हार को लूट कर बाइक पर दो लुटेरे फरार हो गए। घटना के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई। दुकानदार ने उनका पीछा भी किया, लेकिन बदमाश तेज रफ्तार में भागने में कामयाब रहे। सदर कोतवाली पुलिस को घटना सूचना दी कोतवाली प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुट गई।

जानकारी करने पर हिमांशु यादव ने बताया उसकी काफी लंबे समय बुध बाजार चौराहे से गोटा और नोटों के हारों की दुकान है। रविवार दोपहर को एक बाइक पर दो युवक आए और दस हजार की क़ीमत का नोटों के हार को लूटकर फरार हो गए। हिमांशु का कहना है उनको पकड़ने का काफी प्रयास किया मगर वह बाइक पर सवार होकर फरार हो गए है। इस घटना के बाद से स्मार्ट सिटी और पुलिस की कार्य शैली पर काफी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। 

व्यापारी विपुल अग्रवाल का कहना है कि नगर निगम और पुलिस अतिक्रमण के नाम व्यापारियों का शोषण कर रही है। पुलिस सिर्फ अतिक्रमण हटाने के लिए इलाके में आती है। इतने लंबे समय से हम लोग इस मुख्य बाजार में अपना कारोबार करते चले आ रहे हैं कभी भी इस तरह की घटना नहीं घटी है। स्मार्ट सिटी कैमरे लगने के बाद बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं। उनके मन में पुलिस का कोई भय नहीं है। तभी दिनदहाड़े एक व्यापारी की दुकान से लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए है। 

सदर कोतवाली प्रभारी का कहना है पीड़ित व्यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाल रहे हैं। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उनको गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : किशोरी ने रची थी पुलिस को फंसाने की साजिश, पिटाई का आरोप निराधार पाया गया