मुरादाबाद : किशोरी ने रची थी पुलिस को फंसाने की साजिश, पिटाई का आरोप निराधार पाया गया

मुरादाबाद, अमृत विचार। चोरी के शक में युवक को पकड़ने गई पुलिस पिता और नाबालिग लड़की को थाने ले आयी थी। किशोरी ने एसएसपी से मिलकर थाने में पिटाई करने का आरोप लगाया था। इस दौरान किशोरी के एसएसपी दफ्तर में बेहोश होने से पुलिस में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ एसएसपी ने एसपी सिटी को जांच सौंपी थी। एसपी सिटी की जांच में थाने में पिटाई का आरोप निराधार पाया गया है।
याद रहे कि थाना गलशहीद के सराय पुख्ता निवासी मोहम्मद शहजादा पुत्र रईसुद्दीन के आवास पर गुरुवार की रात चोरी हो गई थी। शहजादा के मुताबिक चोर घर की अलमारी से ज्वेलरी, एक लाख रुपये कैश और तीन मोबाइल चोरी करके ले गए। उन्होंने पड़ोसी युवक पर चोरी करने का शक जताया था। शुक्रवार सुबह पुलिस शक के दायरे में आए युवक के घर में घुस गई थी। युवक के नहीं मिलने पर पुलिस युवक के पिता को थाने लेकर आयी थी। हालांकि परिवार का आरोप था कि पुलिस नाबालिग बहन को भी साथ ले गई और थाने में उसके साथ मारपीट की गई। परिवार के अन्य लोगों के थाने आने पर पुलिस ने किशोरी को छोड़ दिया। परिजन इसके बाद एसएसपी दफ्तर पहुंचे थे, जहां पुलिस की शिकायत करने के दौरान नाबालिग बेहोश हो गई थी।
मामला तूल पकड़ता देख गलशहीद पुलिस इसे निपटाने में लग गई थी। पूर्व पार्षद के साथ पुलिस ने किशोरी के परिजन से बातचीत की गई। इसके बाद परिवार ने अस्पताल में भर्ती किशोरी की छुट्टी कराई और घर ले गए। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट भी अज्ञात में दर्ज कर ली है। अब तफ्तीश के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी। थाना प्रभारी सौरभ त्यागी ने बताया कि चोरी की घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है।पुलिस का आरोपी की गिरफ्तारी के साथ माल बरामदगी पर जोर रहेगा।
एसपी सिटी क्या बोले?
जांच में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला जिससे साबित होता हो कि किशोरी को पुलिस घर से उठाकर लाई थी। मौके के साथ थाने के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी देख लिए हैं। थाने में किशोरी के साथ मारपीट का भी कोई साक्ष्य नहीं मिला है। माना जा रहा है कि भाई और पिता को चोरी से बचाने के लिए किशोरी ने निराधार आरोप लगाए थे। किशोरी का एक भाई चोरी के आरोप में जिला कारागार में बंद है।- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पुलिस पर किशोरी को पीटने का आरोप, SSP ऑफिस पहुंची नाबालिग हो गई बेहोश...जिला अस्पताल में कराया भर्ती