बदायूं: 'मैं अपनी खुशी से मर जाना चाहता हूं'...सुसाइड नोट लिखकर किराना व्यापारी ने लगा ली फांसी
शनिवार को कमरे में फंदे पर लटका मिला किनारा व्यापारी का शव

बदायूं, अमृत विचार। सुसाइड नोट लिखकर एक किराना व्यापारी ने फंदा लगाकर जान दे दी। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मौत के बाद परिवार में चीत्कार मचा है।
सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरुद्वारा के पास पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले हर्ष अरोरा (27) पुत्र ओम नारायण नगर पालिका परिषद कार्यालय के पास किराना की दुकान चलाते थे। शनिवार को वह अपने कमरे में सोए थे, लेकिन दोबारा नहीं उठे। काफी समय तक बाहर नहीं आने पर परिजनों को लगा कि वह सो रहे होंगे लेकिन जब हर्ष अरोरा बहुत देर तक कमरे से बाहर नहीं आए तो परिजनों ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया। भीतर से कोई आहट नहीं हुई तो परिजनों ने आसपास के लोगों को बुलाया और कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। कमरे में हर्ष अरोरा का शव फंदे पर लटका हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर एक सुसाइड नोट मिला था। जिसपर बस इतना लिखा था कि वह अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहे हैं। जिसके लिए कोई भी व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है। पुलिस ने व्यापारी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आत्महत्या के कारण की तलाश कर रही है। परिजन भी बात करने को तैयार नहीं हैं। सदर कोतवाल प्रवीण कुमार ने कहा कि व्यापारी की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। आत्महत्या की वजह से की जांच की जा रही है।