पीलीभीत: भाइयों को खाना देने जा रहे युवक को ट्रक ने रौंदा...मौत के बाद मचा कोहराम

बीसलपुर, अमृत विचार। चीनी मिल में काम करने गए भाइयों को खाना देने जा रहे बाइक सवार युवक की गन्ना लदे ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा रहा।
कोतवाली दियोरियाकलां क्षेत्र के ग्राम अंडाह के निवासी 22 वर्शीय विपुल कुमार के भाई कीरत और असुम किसान सहकारी चीनी मिल में श्रमिक हैं। रविवार को दोनों भाई काम पर चले गए थे। भाईयों को खाना देने के लिए विपुल बाइक पर सवार होकर चीनी मिल जा रहे थे। गांव बिहारीपुरहीरा के पास पहुंचते ही गन्ना लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद विपुल सड़क पर गिर गए और ट्रक के पहिए से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। चालक ट्रक मौके पर छोड़कर भाग गया। इसकी सूचना मिलने पर दियोरियाकलां कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिवार वाले भी आ गए। उनका रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज चालक के बारे में जानकारी करने में जुटी रही।