महाकुंभ में फैली "गोल्डन बाबा" की महिमा, शरीर पर 6 करोड़ का सोना बना आकर्षण का केंद्र

महाकुंभ में फैली

कुंभनगर, अमृत विचार। तीर्थराज प्रयाग में शुरू हुए विश्व के सबसे बड़े समागम में तमाम अनोखे साधू संत पहुंचे हुए हैं। उन्हीं में से एक केरल से आए गोल्डन बाबा भी हैं, जो इस अध्यात्म की नगरी में सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं। उनका सोने के आभूषणों से सुसज्जित पहनावा पूरे महाकुंभ को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

हजारों की संख्या में श्रद्धालु उनके पास पहुंच रहे हैं। बता दें कि गोल्डन बाबा केरल के रहने वाले हैं। इनका असली नाम एसके नारायण गिरि महाराज है। गोल्डन बाबा निरंजनी अखाड़े से जुड़े हुए हैं। इन्होंने अखाड़े के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज से दीक्षा ली है।

cats

गोल्डन बाबा के शरीर पर 6 करोड़ का सोना

एसके नारायण गिरि उर्फ गोल्डन बाबा अपने सोने के आभूषणों के लिए काफी मशहूर हैं। इनके शरीर पर करीब 6 करोड़ से अधिक कीमत के सोने के आभूषण हैं। इनके हाथों में रत्न जड़ित सोने की अंगूठियां, रत्न जड़ित गले में सोने के कुंडल, सोने की घड़ी और सोने के बने देवी-देवताओं के लॉकेट आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इनके पास एक सोने की छड़ी भी है, जिसे वह साथ लेकर चलते हैं। इतना ही नहीं, बाबा के पास मौजूद मोबाइल का कवर भी सोने का है।

यह भी पढ़ें:-महाकुंभ मेले में लगी आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू, घटना स्थल पर पहुंचे सीएम योगी से पीएम मोदी ने फोन पर की बात