Kanpur में मंदिर के पास कपड़े पर लिपटा मिला नवजात: चेहरे पर मिले चोट के निशान, पुलिस ने सीएचसी में कराया भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। भयंकर सर्दी के मौसम में किसी निर्दयी ने नवजात शिशु को सड़क किनारे खेतों में लावारिस हालत में छोड़ दिया। रोने बिलखने की आवाजें आने पर राहगीरों का ध्यान आवाज की तरफ गया। मौके पर जाकर देखा तो कपड़े में लिपटा हुआ नवजात शिशु रो रहा था। उसके सर व चेहरे पर चोटों के निशान भी थे। आनन-फानन में यह खबर क्षेत्र में फैल गई। मौके पर भीड़ जमा होने लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को शिवराजपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

सोमवार सुबह कस्बे से खेरेश्वर मंदिर जाने वाले गंगा रोड पर रजबहा से थोड़ा आगे चलकर दरोगा बाबा मंदिर के समीप कपड़े में लिपटा मिला नवजात शिशु सड़क किनारे सुनसान जगह पर पड़ा हुआ था। रोने की आवाज सुनकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। नवजात शिशु का शरीर कंबल से ढका हुआ था। उसके चेहरे और आंख पर चोट के निशान थे। वही राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिशु को सीएचसी में भर्ती कराया। उसके सर में चोटों के निशान थे। सीएचसी में शिशु का प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने उसे कानपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें- Kanpur में तीन बदमाश गिरफ्तार: चाबी बनाने के बहाने घर में घुसे थे, लॉकर तोड़कर पार किए लाखों के जेवरात, CCTV की मदद से पकड़े गए

 

संबंधित समाचार