बदायूं : घटिया सामग्री से किया जा नाला निर्माण, डीएम ने दिया जांच का निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

ग्राम पंचायत कूठा कुथिया सुल्तानपुर में घटिया सामग्री का हो रहा था प्रयोग

बदायूं, अमृत विचार। दातागंज तहसील क्षेत्र के गांव कूठा कुथिया सुल्तानपुर में ग्राम प्रधान द्वारा पीला ईटों और घटिया सामग्री से निर्माण किया जा रहा है। जिसकी शिकायत मिलने पर डीएम ने बीडीओ को जांच करने के आदेश दिए। विद्युत विभाग द्वारा अधिक बिल दिए जाने को लेकर कई लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। डीएम ने विद्युत अधिकारियों को समस्या का समाधान करने को कहा। तहसील दातागंज में आयोजित तहसील दिवस में 52 शिकायतें आईं, इनमें से दो का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। शेष शिकायतों का निस्तारण करने के आदेश अधिकारियों को दिए गए।

तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कूठा कुथिया सुल्तानपुर निवासी विकास शर्मा ने जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। नाला निर्माण में ग्राम प्रधान द्वारा घटिया सामग्री, पीले ईटों आदि का प्रयोग किया जा रहा है। जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने बीडीओ को जांच आदेश दिए। गांव घिरोर की निवासी एक महिला ने कहा कि लगभग 2 वर्ष पहले करंट लगने से उसके पति की मृत्यु हो गई थी। उसने किसान दुर्घटना क्लेम का फॉर्म भरा था, लेकिन उसे निरस्त कर दिया गया है। जिसकी जांच की जाए। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम दातागंज को कार्रवाई करने के आदेश दिए। कस्बा दातागंज के मोहल्ला अरेला निवासी ओम प्रकाश गुप्ता ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उसके विद्युत का बिल अत्यधिक आता है। उसमें सुधार किया जाए। जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेते हुए संबंधित अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को प्राथमिकता पर कार्रवाई कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में चकरोड पर से अवैध कब्जा हटवाने, भूमि की पैमाइश कराने सहित विभिन्न विभागों से संबंधित 52 शिकायती डीएम के समक्ष आए। इनमें से दो का मौके पर निस्तारण किया गया।

ये भी पढ़ें - बदायूं: एडीजे ने किया जेल का निरीक्षण, बंदियों से जानी समस्याएं

संबंधित समाचार