Barabanki News : छात्रों को डीएम और एसपी ने पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ
बाराबंकी, अमृत विचार : माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा अतिथियों का पुष्प उच्च से स्वागत किया गया।
एआरटीओ अंकिता सिंह ने जनपद में चल रहे सड़क सुरक्षा अभियान का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं ने नेशनल सुरक्षा पर आधारित गीत, नाटक, भाषण और नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रोचक बनाया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सिर्फ नियमों की जानकारी ही नहीं बल्कि उनका पालन करना भी जरूरी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वाहन चलाने से पहले लाइसेंस और ट्रैफिक नियमों की पूरी जानकारी होना आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों तेज गति, थकान, नशे में वाहन चलाना और लापरवाही से बचने की सलाह दी।
कार्यक्रम के दौरान डीएम ने सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। नोडल सड़क सुरक्षा माध्यमिक डॉ. पूनम सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज समेत कुल 7 प्रमुख शैक्षणिक संस्थाओं के छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करना और लोगों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना है।
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दीपांशु राजकीय हाई स्कूल भनौली, जेबा जामिलुर्रहमान किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं अहीद सिद्दीकी राजकीय हाई स्कूल नयामतपुर को क्रमशः चित्रकला क्विज एवं भाषण के लिए मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अंत में सभी अतिथियों का जिला विद्यालय शिक्षक ने आभार प्रकट किया। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित प्रस्तुतियों के लिए संबंधित विद्यालय के शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
यह भी पढ़ें- Digital Warrior Campaign : साइबर अपराध और फेक न्यूज की बताई पहचान
