मुरादाबाद : युवक की ईंट से सिर कुचलकर हत्या, दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने निकला था, सड़क किनारे मिला शव

मुरादाबाद : युवक की ईंट से सिर कुचलकर हत्या, दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने निकला था, सड़क किनारे मिला शव

मुरादाबाद। बिलारी थाना क्षेत्र में पीपली चक गांव में एक युवक की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। युवक की शव लहुलुहान हालत में गांव के पास सड़क किनारे पड़ा मिला है। घटना से पहले युवक अपने तीन दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने निकला था। घटना के बाद से युवक के तीनों दोस्त गायब हैं। परिजनों ने इन्हीं तीनों पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बिलारी थाना क्षेत्र में पीपली चक गांव बाहर सड़क किनारे सुनील कुमार (25 साल) शव लहुलुहान हालत पड़ा मिला है। उसका सिर कुचला हुआ था। मृतक सुनील के मामा महाराम सिंह ने पुलिस को बताया कि सुनील गांव में ही रहने वाले अपने तीन दोस्तों के साथ गया था। तीनों रामपुर के सैफनी में गए थे और तीनों ने वहां बैठकर शराब पी थी। इसके बाद वापसी में किसी बात पर तीनों का सुनील से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उन्होंने पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

सोमवार रात में सुनील का शव मिलने की सूचना पर एसपी देहात सीओ बिलारी के साथ पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे। देर रात फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष जुटाए हैं। जानकारी करने पर महाराम सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बहन अंगूरी देवी की शादी संभल जिले के कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में जहांगीरपुर गांव निवासी सोमपाल के साथ की थी। करीब 24 साल पहले सोमपाल की हत्या हो गई थी। इसके बाद महाराम सिंह अपनी बहन अंगूरी देवी और उसके दो बच्चों सुनील और गुड़िया को अपने साथ पीपली चक ले आए थे। यहीं पर उन्होंने बहन के लिए मकान बनवा दिया था। तब से अंगूरी देवी पीपली चक में अपने बेटे और बेटी के साथ रह रही हैं।

मृतक सुनील मजदूरी करने का कार्य करता था। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है मां और बहन का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें ; मुरादाबाद : दो महीन के लिए बंद किया जाएगा रामगंगा कटघर पुल, बनेंगे अस्थायी बस अड्डे...रामपुर-बरेली के यात्रियों को होगी दिक्कत