Sambhal News : देश में दंगे भड़काना चहाता था साठा गैंग, डी कंपनी से जुड़ा है शारिक

अमृत विचार खास : मुल्ला अफरोज की गिरफ्तारी से खुले राज, मुल्ला अफरोज के मोबाइल से खुले हिंसा की साजिश के राज

Sambhal News : देश में दंगे भड़काना चहाता था साठा गैंग, डी कंपनी से जुड़ा है शारिक

संभल हिंसा का फाइल फोटो

भीष्म सिंह देवल, अमृत विचार। संभल हिंसा में दो लोगों की हत्या के जिम्मेदार शारिक साठा गैंग के मुल्ला अफरोज की गिरफ्तारी ने संभल हिंसा की जांच को नया मोड़ दे दिया है। पुलिस का दावा है कि 24 नवंबर को संभल नहीं बल्कि लोगों की भावनाएं भड़काकर देश भर में दंगे कराने की साजिश विदेश में छिपे शारिक साठा ने रची थी। मुल्ला अफरोज के मोबाइल से कई राज खुले हैं। पुलिस अब संभल हिंसा के पाकिस्तान कनेक्शन पर नये सिरे से पड़ताल कर रही है। इसके साथ ही संभल में सक्रिय पाकिस्तान समर्थक तत्वों की भी कुंडल खंगाली जा रही है।

संभल हिंसा के पाकिस्तान कनेक्शन का यह पहला मामला नहीं है। हिंसा के बाद पुलिस सर्च में पाकिस्तान आर्डिनेंस फैक्ट्री निर्मित यूज्ड कारतूसों की बरामदगी और फिर संभल के एक युवक द्वारा पाकिस्तानी मौलवी से बातचीत का वीडियो वायरल होने को लेकर भी पुलिस हिंसा के पाकिस्तान एंगल पर काम कर रही है। अब देश के बड़े आटो लिफ्टर सरगना शारिक साठा गैंग के मुल्ला अफरोज की गिरफ्तारी ने हिंसा की घटना को लेकर नये राज खुलकर सामने आये हैं।

पुलिस का कहना है कि हिंसा में मारे गये बिलाल व अयान की हत्या के आरोप में मुल्ला अफरोज की गिरफ्तारी के बाद उसका मोबाइल खंगाला गया तो उसमें शारिक साठा गैंग के कुछ अन्य सदस्यों और शारिक साठा से बातचीत के कई तथ्य प्रकाश में आए। पिस्तौलों का आदान-प्रदान और अन्य कई चीजों को लेकर बातचीत की बात सामने आई। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने माना कि 24 तारीख से पहले और 24 को जो माहौल था उसका फायदा उठाते हुए शरिक साठा व उसके गैंग के सदस्य द्वारा लोगों की भावनाएं भड़काकर देशभर में दंगे भड़काने के इरादे थे लेकिन पुलिस ने 24 नवंबर को इनके इरादे नाकाम करने में सफलता हासिल की।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शारिक साठा बहुत बड़ा दुर्दांत अपराधी है जो वर्तमान में भारत से भाग गया है। इसके द्वारा विदेश में बैठकर यहां पर गैंग ऑपरेट किए जाते हैं। देश के तमाम शहरों से चार पहिया गाड़ियां चोरी करके नॉर्थ ईस्ट में बेची जाती हैं और वहां से हथियार लेकर उनको देशभर में सप्लाई करने का काम इनके द्वारा किया जाता रहा है। हिंसा के बाद पाकिस्तान आर्डिनेंस फैक्ट्री के कॉर्टेज मिले तो यह भी पुलिस के लिए बेहद चौंकाने वाला तथ्य था। पुलिस द्वारा जितने भी पहलू है उन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जितने भी पाकिस्तान समर्थित तत्व यहां पर एक्टिव हैं उन सबको भी खंगाला जाएगा।

ये भी पढ़ें : Sambhal : पुलिस चौकी में युवक की मौत, परिजनों ने जमकर काटा हंगामा...पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप