Video: राजस्व विभाग के दफ्तर में तैनात बाबू ने बुजुर्ग महिला को जूतों से पीटा, निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भिंड। एमपी के भिंड जिले में तहसीलदार कार्यालय में एक महिला की पिटाई करने के आरोप में राजस्व विभाग के एक कर्मचारी को उस समय निलंबित कर दिया गया जब इस मारपीट का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर आया। यह घटना सोमवार को गोहद में तहसीलदार कार्यालय में घटी और इसके तुरंत बाद वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया।

गोहद के उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) पराग जैन ने बताया कि ‘क्लर्क’ (सहायक ग्रेड- 3) नवल किशोर गौड़ एक महिला से अभद्रता और उसके साथ मारपीट में कथित तौर पर संलिप्त पाए गए, जिसके कारण गौड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद गौड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 

प्राथमिकी में बताया गया है कि 52 वर्षीय महिला और उसका पति सोमवार को अपनी जमीन का ‘ऑनलाइन’ माध्यम से पंजीकरण कराने के लिए तहसीलदार कार्यालय गए थे। 

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि वह पिछले छह महीने से इस काम के लिए कार्यालय के चक्कर लगा रही थी। प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी अधिकारी ने काम करने से इनकार कर दिया और महिला से बहस की। उसने कथित तौर पर जूतों से महिला को पीटा और लात-घूंसे भी मारे।  

यह भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी समेत 14 नक्सली ढेर, एक जवान भी घायल, सीए साय ने किया बड़ा दावा

संबंधित समाचार