Bareilly: डॉक्टर साहब...इलाज कराते-कराते कंगाल हो गया, अब ये हाथ काट दो

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: नौ महीने पहले हुए एक हादसे ने 26 साल के अर्जुन की जिंदगी बर्बाद कर दी। इस हादसे में उन्हें ऐसी गंभीर चोट लगी कि इलाज पर करीब सात लाख फूंकने के बाद भी उनका दाहिना हाथ काम नहीं कर रहा है। सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचे अर्जुन ने डॉक्टरों से गुजारिश की कि उसका हाथ काट दें। बोले, इलाज कराकर वह कंगाल हो चुके हैं, अब और इलाज नहीं करा सकते।

पूरनपुर (पीलीभीत) के गांव खमरिया पट्टी निवासी अर्जुन वर्मा के मुताबिक नौ महीने पहले वह बाइक लेकर बाजार जा रहे थे। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वह वह एक खेत में लगे कंटीले तारों में उलझ गए जिससे उनके दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आईं। बरेली के एक निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया जहां आयुष्मान लाभार्थी होने के कारण पांच लाख का इलाज मुफ्त हो गया लेकिन सर्जरी के बाद भी उन्हें दो लाख रुपये खुद खर्च करने पड़े।

अर्जुन ने बताया कि कई महीनों से वह अस्पतालों की दौड़ लगा रहे हैं लेकिन जिस हाथ में चोट लगी है, वह हिलता तक नहीं है। अब और इलाज कराने की उनकी आर्थिक स्थिति नहीं रही है इसलिए अब ये हाथ कटवाना चाहते हैं। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. राहुल ने बताया कि अर्जुन को उन्होंने सीएमओ के पास भेजा है ताकि संभव हो तो उसकी कुछ मदद हो जाए।

यह भी पढ़ें- Bareilly: बच्चे की चाहत में ननद ने पति से बनवा दिए विधवा भाभी के संबंध, गोद भरी तो दोनों ने ठोका दावा...

संबंधित समाचार