बदायूं : भाई की बीमारी से मौत, आत्महत्या करने रेलवे लाइन पहुंची बहन
सिविल लाइन की महिला डेस्क को दी सूचना, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़की को बचाया
बदायूं, अमृत विचार। भाई की बीमारी से मौत से परेशान उसकी बहन आत्महत्या करने के लिए रेलवे लाइन पर जाकर बैठ गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। लड़की को समझाया। लड़की को उसके गांव ले गए और उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
कोतवाली सिविल लाइन की महिला डेस्क को बुधवार को सूचना मिली कि शहर के चित्रांश नगर के पास रेलवे लाइन पर एक लड़की है जो ट्रेन से कटकर आत्महत्या के करने आई है। सिविल लाइन के उपनिरीक्षक चमन गिरी, कांस्टेबिल सोविंद्र, महिला हेड कांस्टेबिल शांति गुप्ता, होमगार्ड रेखा मौके पर पहुंचे। वहां एक लड़की चिल्ला-चिल्लाकर रो रही थी। पुलिसकर्मियों ने उसके बारे में जानकारी की तो वह और तेज रोने लगी। पुलिसकर्मियों ने उसे समझाया। आत्महत्या करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसके भाई मुन्ना लाल की बीमारी से मौत हो गई थी। वह परेशान है और मरना चाहती है। जब भाई चला गया तो वह जीकर क्या करेगी। वह आत्महत्या करने के लिए सुबह रेलवे स्टेशन पहुंची थी लेकिन कोई ट्रेन नहीं आई। जिसके चलते वह रेलवे लाइन पर पैदल उझानी की ओर जा रही थी। चित्रांश नगर के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन आने के इंतजार में बैठ गई थी। पुलिसकर्मी लड़की को लेकर उसके गांव पहुंचे। जहां उसके भाई मुन्नालाल के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। जहां ग्रामीण और मुन्नालाल के रिश्तेदार मौजूद थे। पुलिसकर्मियों ने लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
ये भी पढ़ें - बदायूं : 13 साल पुराने हत्याकांड में चार दोषियों को आजीवन कारावास, 30-30 हजार लगाया जुर्माना
