Gonda News : वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

 गोंडा, अमृत विचार : नगर कोतवाली पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र तैयार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकली मोहरें व रजिस्ट्रेशन के कागजात बरामद किया है। 
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरटीओ दफ्तर के पास वाहनों के नकली कागजात बनाने और उनका रजिस्ट्रेशन कराने का खेल चल रहा है।

इस सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस के साथ एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया गया था। मंगलवार को पुलिस टीम ने आरटीओ दफ्तर के बाहर लोकवाणी केंद्र चलाने वाले दुकानदार आशुतोष उर्फ गायत्री तिवारी को गिरफ्तार कर इस खेल का खुलासा किया। आशुतोष के अलावा पुलिस लाइन मोड़ पर स्थित फोटो कापी की दुकान में दबिश देकर दूसरे आरोपी मसीउल्लाह उर्फ गुड्डू को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के पास से  कूटरचित रजिस्ट्रेशन के 6 प्रमाण पत्र, 37 नकली मोहरें, 170 वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाने के लिए खाली पेपर व 3 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। इस गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक केदार राम, शादाब आलम, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक अविनाश सिंह, पूजा वर्मा, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र यादव, पंकज सिंह, सतवंत सिंह, अमित यादव, अमित तोमर व सीमा वर्मा शामिल रहे। 

आरटीओ कार्यालय की मिलीभगत से चल रहा था गोरखधंधा
 यह पूरा गोरखधंधा आरटीओ कार्यालय की मिलीभगत से संचालित हो रहा था। इसमें कार्यालय कर्मियों की भी बराबर की हिस्सेदारी थी। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने इसका खुलासा किया है। बताया कि आरटीओ कार्यालय में सांठ गांठ कर वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र का सरकारी कागज प्राप्त किया जाता था तथा नकली रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाकर ग्राहको को दिया जाता था। फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए विभिन्न कार्यालयों की नकली मोहरें भी बनवायी गयी थी।

यह भी पढ़ें-Ayodhya News : सप्ताह भर से लापता चल रहे अधेड़ का बोरे में मिला शव , हत्या की आशंका

संबंधित समाचार