Australian Open 2025: मैडिसन कीज ने सेमीफाइनल में बनाई अपनी जगह
मेलबर्न, अमृत विचारः मैडिसन कीज़ ने बुधवार को यहां पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी की। उन्होंने तीसरी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई। अमेरिका की इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 3-6, 6-3, 6-4 से हराया। कीज ने इस तरह से मौजूदा सत्र में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। यह उनकी लगातार दसवीं जीत है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उतरने से पहले एडिलेड में हमवतन जेसिका पेगुला को हराकर खिताब जीता था।
अमेरिकी ओपन 2017 की उपविजेता कीज़ का अगला मुकाबला पांच बार की ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियन इगा स्वियातेक और आठवीं वरीयता प्राप्त एम्मा नवारो के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा।
यह भी पढ़ेः टी20 से चैंपियंस ट्रॉफी की इंग्लैंड की तैयारी बाधित नहीं होंगी, कप्तान जोस बटलर को यकीन
