बहराइच: महंत राजू दास के खिलाफ सपाइयों में आक्रोश, फूंका पुतला, जानें क्या है पूरा मामला

बहराइच: महंत राजू दास के खिलाफ सपाइयों में आक्रोश, फूंका पुतला, जानें क्या है पूरा मामला

बहराइच, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने महंत राजू दास द्वारा मुलायम सिंह यादव पर की गई टिप्पणी का विरोध करते हुए कलेक्ट्रेट में पुतला जलाया और हनुमान गढ़ी के महंत को गद्दी से हटाने की मांग की। इस दौरान सपाइयों ने कहा कि हमारा विरोध तबतक जारी रहेगा जबतक वो माफी नहीं मांगेंगे। 

अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव के पोस्ट पर महंत ने टिप्पणी कर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है। इस टिप्पणी से समाजवादी पार्टी के लोग दो दिनों से नाराजगी जता रहे हैं। 

बुधवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नन्द यादव की अगुवाई में सभी ने कलेक्ट्रेट में महंत राजू दास का पुतला जलाया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए राजू दास मुर्दाबाद के नारे लगाए। सभी ने महंत से सोशल मीडिया पोस्ट पर माफी मांगने और उन्हें गद्दी से हटाने की मांग की।

सभी का कहना है कि यदि महंत राजू दास पर कोई कार्रवाई न हुई तो सभी अयोध्या में धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान शैलेश सिंह शैलू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम जी यादव, पंकज दीक्षित समेत अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- युवाओं से निवेदन है कि शादी ना करें... खुदकुशी से पहले युवक ने भारत सरकार को लिखा पत्र, कानून बदलें, नहीं तो उजड़ते रहेंगे परिवार