लखीमपुर खीरी: 'हफ्ते भर में अस्पताल संचालक की हो गिरफ्तारी, नहीं तो हिंदू संगठन करेगा आंदोलन'

लखीमपुर खीरी: 'हफ्ते भर में अस्पताल संचालक की हो गिरफ्तारी, नहीं तो हिंदू संगठन करेगा आंदोलन'

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर के महेवागंज स्थित निर्माणाधीन अस्पताल में करोड़ों की ड्रग्स बरामद होने के मामले में अस्पताल संचालक की गिरफ्तारी न होने से मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विहिप नेता आचार्य संजय मिश्र के नेतृत्व में कई हिंदू संगठनों के लोग बुधवार को बड़ी संख्या में डीएम कार्यालय पहुंचे और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को ज्ञापन देकर आरोपी अस्पताल संचालक को एक हफ्ते में गिरफ्तार करने की मांग की। चेतावनी दी कि गिरफ्तारी न होने पर होने पर हिंदू संगठन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। 

आचार्य संजय मिश्र ने कहा कि नारकोटिक्स विभाग लखनऊ यूनिट और सदर कोतवाली पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महेवागंज पुल के किनारे निर्माणाधीन रॉयल केयर हॉस्पिटल से दस करोड़ रुपए का नशीला पदार्थ मेफेड्रोन बरामद किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मौके से गिरफ्तार किए गए दो मजदूरों को जेल भेज दिया। कुछ महीनें पहले पलिया में पकड़ी गई डीसीएम मामले में भी खानापूरी की गई। महेवागंज में पकड़े गए मादक पदार्थ के मामले में मुख्य सरगना डॉक्टर खालिद को पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ दिया। 

डॉ. खालिद के संबंध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। राजनीतिक और पुलिस से अच्छी पकड़ होने के कारण वह लंबे समय से मादक पदार्थों व अन्य की तस्करी करता चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की जांच हो और उस पर बुलडोजर चलाया जाए। अगर एक हफ्ते भी तक गिरफ्तारी नहीं हुई और प्रकरण की विवेचना बदली नहीं गई तो विहिप हिंदू संगठनों के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। ज्ञापन देने के दौरान राम पांडेय, विपिन मिश्रा, देवदत्त पांडेय, प्रदीप मिश्रा, चंदन शाह, शिवम सहगल समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: खेल मैदान के गुणवत्ताविहीन काम पर डीएम खफा, मांगा स्पष्टीकरण