शाहजहांपुर: सड़क पार करते समय रोडवेज बस से कुचलकर युवक की मौत
ई-रिक्शा से उतरकर ससुराल जाने के लिए गांव की मोड़ पर पहुंचा, तभी हो गया हादसा
अल्हागंज, अमृत विचार। जलालाबाद-अल्हागंज हाईवे पर राजकिराया गांव की मोड के सामने सड़क पार कर ससुराल जा रहे ग्रामीण की रोडवेज की बस से कुचल कर मौत हो गई। चालक बस को दुर्घटना स्थल से 20 मीटर की दूरी पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फर्रुखाबाद के गांव अमहटी निवासी महेंद्र कुमार पुत्र सरनाम कुशवाहा की शादी 16 वर्ष पहले अल्हागंज के गांव राजकिराया निवासी साधू कुशवाहा की पुत्री अनूपा के साथ हुई थी। साधू गल्ला मंडी में श्रमिक है। बुधवार को महेंद्र अपनी ससुराल जाने के लिए बस से अल्हागंज रोडवेज स्टेशन पर उतरा और राज किराया गांव जाने के लिए ई-रिक्शा पर सवार होकर गांव की मोड़ के पास उतरा। जैसे ही ससुराल जाने के लिए सड़क पार की, इसी दौरान जलालाबाद की तरफ से आ रही फर्रुखाबाद डिपो की बस ने उसे सामने से टक्कर मार दी। बस का पहिया सिर के ऊपर से निकल जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक दुर्घटना स्थल से 20मीटर की दूरी पर बस को रोक कर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की सास सदाबती अपने गांव की महिलाओं और लोगों के साथ मौके पर पहुंच गई। शव को देखकर चीख पुकार और करुण क्रंदन मच गया। इसी दौरान थाना प्रभारी ओमप्रकाश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को वाहन पर लाद कर अस्पताल भेज दिया। मृतक महेंद्र के तीन पुत्रियां तथा एक पुत्र है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: पैक्स बनाए जाएंगे मल्टीपर्पज, बढ़ेगा दायरा, जल्द बनेगा बायलॉज
