संभल में जामा मस्जिद से 50 मीटर दूर मिला प्राचीन कुंआ, खोदाई शुरू

संभल, अमृत विचार। संभल में प्राचीन 68 तीर्थों व 19 कूपों को पुनर्जीवित करने की मुहिम के तहत प्रशासन ने एक और कुएं की खोदाई का काम शुरू कराया है। यह कुंआ जामा मस्जिद से महज 50 मीटर की दूरी पर डाकखाना तिराहा के निकट मिला है।
संभल के मौहल्ला कोट पूर्वी निवासी कुछ लोगों ने प्रशासन से शिकायत कर कहा था कि जामा मस्जिद के निकट डाकखाना तिराहा पर एक प्राचीन कूप था जिस पर वह पूजा अर्चना करते थे। कुछ साल पहले इस कुंए को पाटकर बंद कर दिया गया था। अब ऊपर से इस कुंए का वजूद नजर नहीं आता। इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्राचीन कुएं की जगह का पता लगाने के बाद खोदाई का काम बुधवार दोपहर को प्रशासन ने शुरू कराया। थोड़ी सी मिट्टी हटाने के बाद ही कुंए का वजूद नजर आने लगा। यह भी पता चला कि इस कुंए के अंदर ही कभी हैंडपंप भी लगाया गया था। उसका पाइप अब कुंए की खुदाई में मिला है। कुंए की खोदाई शुरु हुई तो मौहल्ले के लोग भी वहां इकट्टा हो गये। तमाम लोगों ने कहा कि उनके परिवारजन यहां पूजा अर्चना करते थे लेकिन कुंए को कुछ लोगों ने दबंगई से पाट दिया था। यह भी दावा किया गया कि यह कुंआ संभल के इतिहास वर्णित 19 प्राचीन कूपों में से एक हो सकता है। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद कुंए की खोदाई का काम शुरु कराया गया है। जिन लोगों ने विधि विरुद्ध तरीके से कुएं का पटान कराया उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
ये भी पढ़ें - संभल: एएसआई टीम की सरायतरीन में दस्तक, किया दरगाह और कुएं का सर्वे