कानपुर के गुमटी बाजार में फुटपाथ पर अवैध अतिक्रमण गिराने पहुंची नगर निगम की टीम: व्यापारी हुए एकजुट, बोले...
कानपुर, अमृत विचार। गुमटी बाजार 5 में फुटपाथ पर हुए अवैध अतिक्रमण को गिराने के लिए शनिवार को नगर निगम की टीम पहुंची। व्यापार मंडल की ओर से गुमटी नंबर पांच बाजार में अतिक्रमण और साप्ताहिक बाजार हटाए जाने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी।
स्मार्ट को लेकर शुक्रवार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजे गुप्ता व महामंत्री अनुराग बालूजा अपने पदाधिकारी और बाजार के व्यापारियों के साथ मिलकर महापौर से भी बातचीत करने पहुंचे थे। खास बात यह है की बाजार का अतिक्रमण हटाए जाने के लिए सभी व्यापारी एकजुट है।
ये भी पढ़ें- अब नाबालिग के माता-पिता को रहना होगा साथ, देनी होगी सहमति...तब बनेगा पासपोर्ट; अभी तक ऐसे बन जाता था...
