गोंडा: लोडर ट्रक में पीछे से घुसी कार, चालक की मौत

गोंडा: लोडर ट्रक में पीछे से घुसी कार, चालक की मौत
कृष्ण भगवान तिवारी उर्फ मुन्ना सूरज सिंह

करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार। गोंडा-लखनऊ मार्ग पर मैजापुर मोड़ के आगे स्थित पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर अपने आगे चल रहे लोडर ट्रक में घुस गयी। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।‌

कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम कोंचा कासिमपुर निवासी कृष्ण भगवान तिवारी उर्फ मुन्ना (35) पुत्र शंकर प्रसाद तिवारी शुक्रवार की रात करीब 9 बजे गोंडा से अपने घर आ रहे थे। इसी बीच मैजापुर मोड़ के आगे रामाश्रम पेट्रोल पंप के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर लोडर में पीछे से घुस गई। हादसे में मुन्ना तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा इतना भीषण था कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम का माहौल है। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि कार किस वाहन में घुसी है इसका पता नहीं लग पाया है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर अन्य आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सडक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत 
थाना क्षेत्र के आटा में शनिवार को सीबीएन मार्ग पर सरकारी स्कूल के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार सूरज सिंह (25) निवासी कड़रू की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मचा है। ग्राम कड़रू निवासी मृतक के चाचा संजय सिंह ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है। एसएसआई सभाजीत सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा विधिक कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें- गोंडा: पूर्व विधायक लल्ला भैया का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर