चित्रकूट: एसपी अरुण कुमार सिंह को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, पुलिस विभाग में खुशी का माहौल

चित्रकूट: एसपी अरुण कुमार सिंह को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, पुलिस विभाग में खुशी का माहौल

चित्रकूट, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार सिंह को उल्लेखनीय और सराहनीय सेवाओं के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति पदक के लिए चुना है। इस उपलब्धि पर पुलिस विभाग में खुशी का माहौल है। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, अपर जिलाधिकारी उमेशचंद्र निगम आदि ने पुलिस अधीक्षक को बधाई दी। इसके पहले डा. सिंह को 2015 में डीजीपी का स्वर्ण पदक प्रशंसा चिह्न मिल चुका है।

बरेली में तैनाती के दौरान उन्हें राष्ट्रपति के हाथों पुलिस का वीरता पदक भी हासिल हो चुका है। 30 साल की लंबी सेवा के बाद शासन ने चित्रकूट में 17वीं पोस्टिंग पुलिस अधीक्षक के रूप में दी। छह जनवरी को उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया था। इसके पहले वह अलीगढ़, इलाहाबाद और लखनऊ आदि जिलों में सेवाएं दे चुके हैं।

एसपी अपने मिलनसार स्वभाव से भी लोगों में लोकप्रिय हैं। ‌इस उपलब्धि पर खुश पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्दीधारी संगठनों में जो भी सेवा कर रहा है उन्हें इस बात की इच्छा रहती है कि उनके कंधों पर स्टार लगे और रजत पदक स्वर्ण पदक मिले हमें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पदक प्राप्त हुआ इसके लिए चित्रकूटवासियों का आभार और केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हैं।

यह उपलब्धि भगवान कामतानाथ की कृपा से मिली। उन्हीं की प्रेरणा से जनता की सेवा पूरी निष्ठा से कर रहे हैं,  आगे भी करते रहेंगे। एसपी को सभासद शंकर यादव, समाजसेवी बीपी पटेल, जानकी प्रसाद सिंह आदि ने पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी।

ये भी पढ़ें : IND vs ENG : दूसरे टी20 मैच से पहले भारत को झटका, अभिषेक शर्मा हुए चोटिल...ट्रेनिंग दौरान टखने में लगी चोट

ताजा समाचार

डोनाल्ड ट्रंप ने जीवाश्म ईंधन के उत्पादन में वृद्धि को लेकर कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर
Bareilly: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजन बोले- सिर पर लोहे की रॉड मारकर की हत्या
Pilibhit News | पूरनपुर तहसील में वकील ने लेखपाल को क्यों पीट दिया ! किस बात पर हुआ ये झगड़ा।
राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देगी ओडिशा सरकार, जानिए क्या बोले खेल मंत्री सूर्यवंशी?
वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट का विरोध, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड छेड़ेगा बहुजन एलांयस के साथ मिलकर आंदोलन
Pilibhit News: पीलीभीत में प्रधान जी बेटे की बर्थडे पार्टी में बार बालाओं से रात भर लगवाए ठुमके