रामपुर : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दुल्हन की तरह सजा शहर
रंग-बिरंगी लाइटों से सजी गांधी समाधि, जिला पंचायत भवन भी रोशनी से हुआ जगमग

रामपुर, अमृत विचार। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर को दुल्हन की तरह से सजाया गया। सरकारी कार्यालयों में रंग-बिरंगी लाइट लगाई गई। गांधी समाधि को भी रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग कर दिया गया। जिला पंचायत भवन भी रोशनी से नहा गया। रविवार को प्रातः 8:30 बजे सभी सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान का आयोजन होगा। इसके बाद संविधान में उल्लिखित संकल्पों का स्मरण कराया जाएगा। जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों में मिष्ठान वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
गांधी समाधि पर प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान का आयोजन होगा। इसके बाद संविधान में उल्लिखित संकल्पों का स्मरण कराया जाएगा। प्रातः 9:30 बजे पुलिस लाइन में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद राज्यमंत्री परेड की सलामी लेंगे। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। प्रातः 10 बजे सभी शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रातः 10:30 बजे जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल व कुष्ठ आश्रम में वीर खालसा सेवा समिति एवं समाज कल्याण अधिकारी के सौजन्य से फल एवं मिष्ठान का वितरण किया जाएगा। राजकीय रजा इंटर कालेज में जूनियर वर्ग द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, आत्म निर्भर भारत एवं सीनियर वर्ग के लिए महिला सशक्तिकरण और डिजिटल क्रांति को लेकर निबंध प्रतियोगिता होंगी। पूर्वाह्न 11 बजे राजकीय शिशु सदन में जिला प्रोबेशन अधिकारी बच्चों के लिए मनोरंजन इत्यादि के कार्यक्रम का आयोजन कराएंगे। दोपहर 12 से अपराह्न 3 बजे तक मुख्य चिकित्सा अधिकारी राधा रोड, पुराना गंज, पक्का बाग स्थित मलिन बस्तियों में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाएंगे। सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अपने क्षेत्र की मलिन बस्तियों का चयन कर विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराना तय करेंगे। नगर क्षेत्र में महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अटल पार्क पनवड़िया का माल्यार्पण अपर जिलाधिकारी, प्रशासन द्वारा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - रामपुर : ट्रैक्टर पलटने से नीचे दबकर युवक की मौत, मचा कोहराम