Amethi : गणतंत्र दिवस पर बोले विधायक- भारतीय संस्कृति व सभ्यता को बनाए रखने में शिशु मंदिर का अहम योगदान 

Amethi : गणतंत्र दिवस पर बोले विधायक- भारतीय संस्कृति व सभ्यता को बनाए रखने में शिशु मंदिर का अहम योगदान 

अमेठी, अमृत विचार। जिले में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक सुरेश पासी व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगदीश पाल विद्यालय के संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश्वर बाजपेई व प्रबंधक दिनेश कुमार कौशल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गयी। बच्चों ने भारत के विभिन्न क्षेत्रीय नृत्यों पर आधारित कार्यक्रम व नाटक पेश कर भारत की एकता व संप्रभुता को प्रदर्शित किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

मंदिर की

मुख्य अतिथि विधायक सुरेश पासी ने शिक्षा के क्षेत्र में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के सराहनीय योगदान के लिए संस्थापक व वरिष्ठ समाज सेवी जगदीश्वर वाजपेयी की प्रशंसा की। विद्यालय प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारवान बनाने का काम किया जा रहा है। शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रयास से छात्र-छात्राएं न केवल अच्छा रिजल्ट ला रहे हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति व सभ्यता को बरकरार बनाए रखने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं।

सुरेश पासी में कहा कि देश में बहुत से शिक्षा संस्थान संचालित हैं, उनमें सरस्वती मंदिर ही ऐसी संस्थान है जो शिक्षा के साथ संस्कार भी देता है। छात्रों का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक तीनों रूपों से विकास करता है।विशिष्ट अतिथि मवइया रहमतगढ़ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगदीश पाल ने विद्यालय में दी जा रही शिक्षा की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय के विकास में वे हर संभव सहयोग करेंगे। 

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश सिंह ने आये हुए अभिभावकों  एवम बच्चों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य देवेन्द्र प्रसाद शुक्ल ने किया। मौके पर ओंकार नाथ सिंह,  माधव बाजपेई, विनोद मौर्य, रामनाथ पासी, दीपक पाठक, श्रीनारायण, समेत अन्य गणमान्य लोग सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- Gonda accident : ट्रैक्टर से भिड़ी आर्टिगा, दंपति समेत चार घायल

ताजा समाचार

हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़कर भेजना बेहद शर्मनाक, अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों के मामले में भड़कीं उमा भारती
शाहजहांपुर: भतीजे ने चाची की कर दी हत्या, ऑटो खड़े करने के विवाद में सिर फोड़ा फिर दबा दिया गला
बिजनौर : ट्रेन के आगे कूद कर युवती ने की आत्महत्या, शव के पास मिला सुसाइड नोट
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर में बाइक सवार मां-बेटे और पत्नी को बस ने रौंदा, तीन लोगों की मौत
UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी, सीसीटीवी से होगी निगरानी, जानिए पूरा प्लान
कानपुर में रुपये हड़पने में फंसे व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष: प्लॉट किसी और को बेचा, रुपये मांगने पर जान से मारने की दी धमकी