अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, पहले वीकेंड में कमाए 62 करोड़ रुपये

अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, पहले वीकेंड में कमाए 62 करोड़ रुपये

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म स्काईफोर्स ने अपने पहले वीकेंड के दौरान भारतीय बाजार में करीब 62 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। फिल्म स्काईफोर्स में अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर,सारा अली खान और वीर पहाड़िया की अहम भूमिका है।

‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया इंडियन एयरफोर्स के पायलट्स के किरदार में हैं। यह फिल्म स्क्वाड्रन लीडर देवय्या और भारतीय वायु सेना के अन्य सदस्यों की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 1965 भारत-पाक युद्ध दौरान लड़ाई लड़ी थी। फिल्म स्काईफोर्स गणतंत्र दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को रिलीज हुयी है। ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत के बाद फिल्म स्काईफोर्स लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

https://www.instagram.com/p/DEjlDZwMOBI/

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म स्काईफोर्स ने पहले दिन भारतीय बाजार में 12.25 करोड़ का कारोबार किया। इसके बाद दूसरे दिन भी कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला। इस फिल्म ने दूसरे दिन 22 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की। फिल्म स्काईफोर्स ने तीसरे दिन 27.50 करोड़ की कमाई कर ली है। इस तरह फिल्म स्काईफोर्स तीन दिनों में भारतीय बाजार में करीब 62 करोड़ रूपये की कमाई कर चुकी है।

वीर पहाड़िया ने फिल्म स्काईफोर्स के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है।फिल्म स्काईफोर्स का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है,जबकि इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन और अमर कौशिक और जियो स्टूडियोज़ के तहत ज्योति देशपांडे ने किया है। 

ये भी पढ़ें : उर्वशी रौतेला के ग्लैमरस अंदाज और अक्षरा की आवाज ने 'फरारी' को बनाया सुपरहिट, क्या आपने सुना ये गाना?