फिल्म 'क्रेज़ी' का बिहाइंड द सीन आया सामने, अलग अंदाज में नजर आए सोहम शाह 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता सोहम शाह की आने वाली फिल्म 'क्रेज़ी' का बिहाइंड द सीन सामने आ गय है, जिसमें उनका अलग अंदाज नजर आ रहा है। सोहम शाह ने फिल्म 'तुम्बाड' में अपनी यादगार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया था। जब फिल्म फिर से रिलीज हुई, तो इसे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और लोगों ने एक बार फिर उनकी कला की तारीफ की। 

https://www.instagram.com/p/DFUalofMLmW/?img_index=1

अब, इस सफलता के बाद फैंस बेसब्री से उनकी अगली फिल्म 'क्रेज़ी' का इंतजार कर रहे हैं।बढ़ते एक्साइटमेंट के बीच, सोहम शाह ने फिल्म के सेट से कुछ बिहाइंड द सीन तस्वीरें पोस्ट कीं हैं, जो एक्साइटमेंट को और बढ़ा रही हैं। 'क्रेजी' के मोशन पोस्टर ने पहले ही एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी, और अब ये नई बीटीएस तस्वीरें फिल्म के लिए क्रेजी एंटिसिपेशन जगा रही हैं। फैंस अब सोहम की फिल्म जर्नी के अगले चैप्टर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सोहम के आने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स में 'तुम्बाड 2' है, जो इस पॉपुलर सागा को आगे बढ़ाएगा, और 'क्रेज़ी', जो सोहम शाह फिल्म्स की एक नई फिल्म है। इन दोनों फिल्मों को लेकर फैंस में बहुत एक्साइटमेंट है। 

ये भी पढे़ं : अजित ने कड़े संघर्ष के बाद फिल्मों में बनाई पहचान, बचपन से ही अभिनय करने का था शौक 

संबंधित समाचार