Mahakumbh 2025: आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे अमित शाह, परिवार संग की पूजा अर्चना

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

महाकुंभ नगर, अमृत विचारः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को महाकुंभ में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम स्थल पर आस्था की डुबकी लगाई और बाद में परिवार संग गंगा मैया की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर अमित शाह अपनी पत्नी सोनल शाह, पुत्र जय शाह, पुत्र वधू रिशिता के अलावा उनके दो पौत्र और एक पौत्री के साथ स्नान करने पहुंचे। सभी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा को पुष्प, नारियल और चुनरी भेंट की और उनकी आरती उतारी। बाद में केंद्रीय मंत्री शाह ने परिवार संग अक्षय वट का दर्शन पूजन किया और लेटे हनुमान जी के दर्शन किए। शाह के पुत्र एवं आईसीसी चेयरमैन जय शाह रविवार रात ही प्रयागराज पहुंच गये थे।

Untitled design - 2025-01-27T164410.263

त्रिवेणी स्नान के दौरान अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। अमित शाह ने बाद केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। अमित शाह चार घंटे से अधिक समय तक मेला क्षेत्र में रहेंगे। अपने संक्षिप्त दौरे में वह स्‍वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, आचार्य महामंडलेश्‍वर जूना अखाडा एवं अन्‍य संतो के साथ भोजन करेंगे। बाद में वह गुरू शरणांनद महाराज एवं गोविंद गिरी महाराज, शंकराचार्य शृंगेरी, शंकराचार्य पुरी और शंकराचार्य द्वारका से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।

Untitled design - 2025-01-27T164341.957

आज प्रयागराज में धर्म संसद भी है जिसमें शंकराचार्य समेत कई पूज्य संत हिस्सा ले रहे हैं। शाह ने दिल्ली से प्रयागराज रवाना होने से पहले एक्स पर लिखा “महाकुंभ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। ‘महाकुंभ' सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है।

Untitled design - 2025-01-27T165324.025

कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं। "उन्होंने कहा कि आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं।"

यह भी पढ़ेः Maha Kumbh 2025: साधु-संतों के साथ मंत्रोच्चार के बीच अमित शाह ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

संबंधित समाचार