Kanpur में दसवीं फेल कहने पर युवक को पीटा: रास्ते में रोककर शराब के लिए मांगे रुपये, मना करने पर दिखाई धौंस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कोतवाली थानाक्षेत्र में दसवीं फेल कहने से नाराज युवक ने अधिवक्ता के मुंशी की पिटाई कर दी। युवक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने प्राथमिक जांच में मारपीट की पुष्टि नहीं की। इस कारण अब पुलिस फाइनल रिपोर्ट लगाने की तैयारी में है।
   
बर्रा विश्वबैंक के जे ब्लॉक निवासी चंदन शर्मा एक अधिवक्ता के मुंशी हैं। चंदन ने रिपोर्ट में बताया कि 15 जनवरी को वह मेस्टन रोड से पैदल कचहरी की ओर जा रहे थे। कोतवाली के सामने वाली रोड पर पहले से मौजूद बर्रा के जूही कालोनी निवासी नीरज शुक्ला ने उन्हें रोक लिया। नीरज ने शराब के लिए रुपये मांगे। इस दौरान इंकार करने पर नीरज ने गालीगलौज करते हुए खुद को एक मीडिया से जुड़े होने की बात कही। 

इस पर उन्होंने कहा कि दसवीं में 10 बार फेल हो चुका शख्स मीडिया से कैसे जुड़ सकता है। आरोप है कि इस पर भड़के नीरज ने उनसे मारपीट कर धमकी दी। इस संबंध में इंस्पेक्टर कोतवाली जगदीश पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्राथमिक जांच में घटना के कोई सुराग नहीं मिले हैं। विवेचना में आगे मामला खत्म किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- VIDEO: इटावा में युवक ने चलती बाइक पर किया जानलेवा स्टंट, पुलिस ने काटा 15 हजार रुपये का चालान

 

संबंधित समाचार