NEET UG: अब बदले पैटर्न पर होगी मेडिकल प्रवेश परीक्षा, पड़ेगा मेरिट पर असर, क्या बोले छात्र

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: अब मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों को बदले हुए प्रश्न पत्र के अनुसार परीक्षा देनी होगी। अब प्रश्नपत्र में विकल्प नहीं होगा। मेरिट कम जाएगी। इससे मेहनती छात्रों को लाभ मिलेगा। उच्चत्तर शिक्षा विभाग के अंर्तगत कार्यरत राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कोविड महामारी के दौरान परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया था। जिसे बदलकर अब पुराने पैटर्न पर कर दिया गया है।

परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अब पुराने पैटर्न के हिसाब से तैयारी करनी होगी। अतिरिक्त समय और वैकल्पिक प्रश्नों को समाप्त कर दिया गया है। अब सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य कर दिया गया है। अब प्रश्नपत्र में सेक्शन बी नहीं होगा। अब कुल 180 प्रश्न होंगे, जिसमें 45 प्रश्न भौतिक विज्ञान से 45 प्रश्न रसायन विज्ञान से होंगे। जबकि जीव विज्ञान से कुल 90 प्रश्न किए जाएंगे। इन प्रश्नों को 3 घंटे अर्थात् 180 मिनट में हल करने होंगे।

क्या कहते हैं विद्यार्थी

-5 सालों से जो प्रश्नपत्र आ रहा था, उसमें अब विकल्प हटा दिए गए हैं। इससे प्रश्नपत्र कठिन होगा और मेरिट पहले जैसी नहीं होगी। जो मेहनत करेगा, उसको फायदा मिलेगा।
सरिता गुप्ता, कोचिंग छात्रा

-कोविड बीतने के बाद यह परिवर्तन तो होना ही था। इसे 3 साल पहले होना था, लेकिन अब हुआ है। हम लोग अब बदले हुए पैटर्न के हिसाब से तैयारी करेंगे।
प्रदीप चौरसिया, छात्र

-वैकल्पिक प्रश्नों के हिसाब से तथ्यों को जो तैयार करेगा, उसको फायदा होगा। सबसे अधिक जीव विज्ञान पर ध्यान देना होगा।
रचना सिंह, छात्रा

-जो भी परिश्रमी छात्र होंगे, उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है। पैटर्न में बदलाव की जगह यह कहना उचित है कि पुराने पैटर्न पर ही परीक्षा होगी। जिस पैटर्न पर परीक्षा कराई जा रही थी, वह अस्थायी और महामारी के दौरान लागू हुआ था।
पवन मिश्र, संचालक, विद्या मंदिर क्लासेज

यह भी पढ़ेः Men VS Women: लड़के क्यों होते हैं लड़कियों से लंबे, स्टडी में हुआ खुलासा

संबंधित समाचार