Lucknow News: वकालत की आड़ में मादक पदार्थों की सप्लाई करता था अधिवक्ता
आईएनबी (Indian Narcotics Bureau) अधिवक्ता के घर से बरामद किया गांजा
अधिवक्ता समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
अमृत विचार, लखनऊ : अलीगंज थाना अंतर्गत डांडिया बाजार में आईएनबी (Indian Narcotics Bureau) ने अधिवक्ता अभिषेक मिश्र के चैम्बर और घर पर छापमारे कर गांजा बरामद किया है। जिसके बाद अधिवक्ता समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो वकालत की आड़ में अधिवक्ता मादक पदार्थों की सप्लाई करता था। हालांकि, आईएनबी की कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।
सूत्रों के मुताबिक, मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना पर आईएनबी ने मंगलवार को अधिवक्ता के चैम्बर और घर में तलाशी ली। करीब तीन घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में टीम ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। आईएनबी ने डांडिया बाजार में छापेमारी की है। आईएनबी टीम के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जिसमें अधिवक्ता समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर उसने पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: पहली बार लगा पूर्वोत्तर का शिविर, मौनी अमावस्या पर पहली बार 20 से अधिक संत करेंगे अमृत स्नान
