बदायूं: सर्कस देखने के दौरान बवाल, आप में भिड़ गए दो समुदाय के लोग...जमकर मारपीट
बदायूं/ उघैती, अमृत विचार : थाना उघैती क्षेत्र के गांव खितौरा में साइकिल सर्कस के दौरान रविवार रात लगभग नौ बजे दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों में कहासुनी और मारपीट हुई। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गांव में नट समुदाय के लोग साइकिल से सर्कस कर रहे थे। सर्कस देख रहे दो समुदाय के लोगों की बीच कहासुनी शुरू हो गई। कुछ देर में मारपीट और पथराव शुरू हो गया। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने गांव निवासी पप्पू के घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए तोड़फोड़ और मारपीट की।
आकाश और काशीराम घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पीड़ित परिवार ने गांव निवासी यूनुस, यूनुस, जान मोहम्मद, सलीम, शमशेर, अबरार, कौसर, वसीम, सज्जाद, अफजल, अलीम, आसिन, नासिर अली, आदिल, आमीन के खिलाफ तहरीर दी। सीओ उमेश चंद्र ने गांव पहुंचकर जांच की।
यह भी पढ़ें- बदायूं: खेत से लौट रहे युवक को मारी गाली, क्षेत्र में सनसनी
