बदायूं: खेत से लौट रहे युवक को मारी गाली, क्षेत्र में सनसनी
बदायूं, अमृत विचार : दातागंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा समरेर निवासी उदयवीर पुत्र प्रेमपाल रविवार शाम खेत से वापस लौटकर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार बदमाश आए और पुरानी रंजिश के चलते उनपर गोली चला दी।
उदयवीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर परिजन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल को दातागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने तीन अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: दहेज हत्या में पति को सात साल की सजा और 30 हजार जुर्माना
