बदायूं: आत्मदाह मामले में गुलफाम के परिजन पहुंचे SSP ऑफिस, धाराएं बढ़ाने की मांग की

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार : एसएसपी कार्यालय परिसर में आत्मदाह मामले में गुलफाम के परिजन एसएसपी से मिले। उन्होंने दर्ज रिपोर्ट में अधिवक्ताओं के माध्यम से धाराएं बढ़ाने की मांग की है।

शहर के मोहल्ला नई सराय निवासी गुलफाम पुत्र फिरोज ने अपने ससुरालीजनों से तंग आकर एक जनवरी को एसएसपी कार्यालय परिसर में खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया था। बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान 12 जनवरी को गुलफाम की मौत हो गई थी। उनके माता-पिता ने सोमवार को अधिवक्ताओं के साथ एसएसपी से मुलाकात की।

प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मजबूर किए जाने की वजह से गुलफाम ने आत्मदाह की थी। घटना वाले दिन गुलफाम का बयान वायरल हुआ था। उसने कुछ लोगों पर आरोप लगाए थे। पुलिस ने उनके खिलाफ आत्मदाह के लिए मजबूर करने और षड्यंत्र रचने की धाराओं की वृद्धि नहीं की है। मांग करने के बाद सदर कोतवाली पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही और न ही संतोषजनक जवाब दिया जा रहा है।

फरार चल रहे दो और आरोपी गिरफ्तार
बदायूं, अमृत विचार : युवक के आत्मदाह करने के मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। सोमवार को सदर कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी मोहल्ला नई सराय निवासी शाहरूख और रफीउद्दीन को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा।

यह भी पढ़ें- बदायूं: सर्कस देखने के दौरान बवाल, आप में भिड़ गए दो समुदाय के लोग...जमकर मारपीट

संबंधित समाचार